PAL





पल

एक पल के इस जीवन में, एक पल हम तुम हैं साथ,
इस पल में तुझे बना लूँ अपना, मिला लें श्वास से श्वास,


जाते हुए इस पल में तुझको , क्यों न एक बार चूम लूँ,
कल कर्त्तव्य पथ पर तू भी में भी, इस पल को एक बार रोक लूँ ,


चोंच एक बार तुझको चुभ जाए, तो भी हल्ला न करना,
बस तू मेरा प्रेम ही समझना (देखना), चुभन की चिंता न करना,


न कोई देख ले या कुछ बोले, ऐसा संकोच तुम न करना,
इस पल में और कोई नहीं है, बस एक है राधा बस एक ही कृष्णा ...

No comments:

Post a Comment