तत् त्वम् असि
हर से हर जड़ा है, हर में हर
घुला है
हर से हर विकार, तो देख हर
कितना हरा है
दिल से दिल जुड़े है, दिल में
दिल मिले है
दिलों में हो दुआ
तो, दिल सारे खिलें है
ये तेरा साया है, ये मेरा
साया है,
जब सायों ने हाथ है पकड़ें, तो हम तुम क्यूँ जुदा है
परछाइयों को देखो, तो हम तुम
कहाँ भिन्न है
Grand Rapids Hotel & Casino - Mapyro
ReplyDeleteGrand 김천 출장샵 Rapids 전주 출장안마 Hotel & Casino is an Indian-owned hotel & 여주 출장마사지 casino in Grand Rapids, Michigan. The property was opened 동두천 출장마사지 in 2003 and now features 정읍 출장마사지 a casino,